Thursday, 23 January 2014

अर्ज अब भी है खुदा से ऐ बेवफा,

अर्ज अब भी है खुदा से ऐ बेवफा,
मेरे दामन की दुआ तुझको मिल जाए,
करना हो ख़ाक तेरा आशियाँ जिसको,
वो बिजली मेरे नशेमन पे गिर जाए..


Araj ab bhi hai khuda se e-bewafa,
Mere daaman ki dua tujhko mil jaye,
karna ho khak tera ashiyan jisko,
Wo bijli mere nasheman pe gir jaye..

No comments:

Post a Comment

Sad Shayari, Pehli Mohabbat Ka Anzaam

  हर तन्हा रात में एक नाम याद आता है, कभी सुबह कभी शाम याद आता है, जब सोचते हैं कर लें दोबारा मोहब्बत, फिर पहली मोहब्बत का अंजाम याद आता है।...